Sonebhadra: आग ने लिया बिकराल रूप एक दर्जन से अधिक किसानो की फसल जलकर खाक लाखो का नुकसान।

मौके पर दमकल मौजूद होने के बाद भी आग नही हो सकी काबू।

आलोक तिवारी:  शाहगंज थाना अंतर्गत नरैना, ओईनी,देवरी गांव मे गेहूं के खेत मे अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है,आग की चपेट मे तीन गांव के एक दर्जन से अधिक किसानो की खड़ी फसल जलकर खाक हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने मे सफल नही हुई।आग भी तेजी से बढ़ती रही ।नरैना गांव निवासी
गुलाब सिंह ने बताया कि मेरी 06 बीघा उर्दी 10 हस्ती पाइप जलकर खाक हो गया। वही श्रीनिवास सिंह का 6 बीघा उर्दी 10 हस्ती पाइप, राकेश सिंह 06 बीघा उर्दी 12 हस्ती जलकर नष्ट हो गया। रब्बू सिंह का ट्रैक्टर भी 25% जल गया। जीत्तन का 6 बीघा गेहूं अब तक खाक हो गया है।देवरी गांव मे भी आग पर अभी तक काबू नही पाया गया गया है। स्थानीय पुलिस व दमकल के कर्मचारी मौके पर किसानो के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास मे जुटे रहे।