इटौंजा: रात में घर से निकले युवक का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में मौत

 

विधान केसरी समाचार

इटौंजा/लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र में बीती गुरुवार रात को घर से निकले युवक का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया और मोटरसाइकिल में आगे की हेडलाइट टूटी हुई सड़क पर पड़ी थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल भिजवाया। जहां युवक की मौत हो गई। बता दें कि इटौंजा थाना क्षेत्र के हरदा कालोनी निवासी दीपक कुमार लोधी पुत्र शैलेन्द्र कुमार लोधी उम्र करीब 20 वर्ष बीतीं गुरुवार रात को माल रोड नउवापुरवा के गांव के पेट्रोल पंप के ठीक सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से अस्पताल में युवक दीपक कुमार की मौत हो गई। सड़क पर निकलने वाले राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के परिजनों को जानकारी देकर अस्पताल भिजवा दिया। वहीं मृतक दीपक कुमार के परिवार में रो-रोकर सभी का बुरा हाल हैं। वहीं मृतक के पिता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि घर के बगल में एक शादी थी जिसमें दीपक खाना परोस रहा था तभी रात 12 बजे अपने बहनोई से मोटरसाइकिल की चाभी लेकर पान मसाला खाने के लिए इटौंजा गया था पता नहीं कैसे क्या मेरे लड़के के साथ हो गया है।