शाहबाद: क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से प्रथम चरण का मतदान हुआ संपन्न
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। शुक्रवार को प्रथम चरण में लोगों में अपना वोट डालने को लेकर काफी खुशी देखने को मिली और ऐसे युवती और युवाओं में बेहद खुशी देखने को मिली जिन्होंने पहली बार अपना वोट डाला। क्षेत्र के पोलिंग बूथों का डीएम और एसपी ने औचक निरीक्षण किया जिस दौरान पीठासीन अधिकारियों से भी डीएम ने जानकारी ली और साथ ही मतदाताओं से किसी भी परेशानी के लिए जानकारी साझा की। प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान रामपुर डीएम जोगिंदर सिंह संघ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अर्जुन सुनील कुमार प्रथम को अतुल कुमार पांडे प्रभारी निरीक्षक ओंकार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक आदेश कुमार , हेड कांस्टेबल विनोद गिल आदि मौजूद रहे।