सिंहपुर: गांधी परिवार ने अमेठी के लोगों को विकास के नाम सिर्फ और सिर्फ छला- स्मृति ईरानी
विधान केसरी समाचार
सिंहपुर/अमेठी। केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को तिलोई विधानसभा क्षेत्र में सर्वप्रथम पूरे बल्दी मिश्र, जैतपुर, सातनपुरवा, पन्हौना, सेमरौता,फूला, सरदारगंज,शंकरगंज,हरिहरपुर, सहित एक दर्जन से अधिक सामाजिक कार्यक्रम को सम्बोधित किया केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 15 वर्षो से अधिक आप लोगों ने सांसद बना कर भेजा परन्तु गांधी परिवार अमेठी के लोगों को विकास के नाम सिर्फ और सिर्फ छला गया जब से आप लोगो ने देश व प्रदेश में आप लोगों ने मोदी व योगी को बैठाया पहले से व अब में अमेठी में परिवर्तन देखने को आप लोगों को मिल रहा है उन्होंने उमड़े हुए जन सैलाब को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों का प्यार एवं आशीर्वाद 19 के चुनाव में मुझे मिला जिसमें अमेठी के विकास के लिए सड़कों का निर्माण हो स्वास्थ्य के लिये तिलोई में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो विधान सभा तिलोई में कराये गये दर्जनों विकास की योजनाओं उपलब्धि गिनाई तथा उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति के दरवाजे तक विकास ले जाने का काम योगी व मोदी सरकार ने किया है।आप लोग आने वाले लोकसभा के चुनाव में 20मई को बढ़ चढ़ के परिवारीजनों के साथ मतदान आवश्य करे । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने जनता को संबोधित किया।
इस अवसर पर राजा विनय कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित ,जिलामहामंत्री,राकेश त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख तिलोई कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना,वरिष्ठ भाजपा नेता तारकनाथ बाजपेई, कुँवर अवनींद्र प्रताप सिंह,नेता धर्मेश मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख सिंहपुर अंकित पासी, मण्डल अध्यक्ष सिंहपुर गौरव श्रीवास्तव,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल, ग्रामप्रधान अनिल पांडे ,कमलेश बाजपेयी लोले, प्रधान प्रतिनिधि अकबरपुर फर्शी हेमेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान ठोंकरपुर ऋषि दीक्षित,प्रधान रामपुर पवारा नंदकिशोर, मण्डल अध्यक्ष तिलोई पंकज अवस्थी, राहुल पाठक, राजाराम अवस्थी ,रामजी बाजपेई,शुभम तिवारी,विजय मिश्रा,प्रकाश सोनी,प्रदीप जायसवाल, अम्बरीश जायसवाल, तेजनारायण मिश्रा, प्रवेश शुक्ला, सत्यनारायण सिंह,आँशु तिवारी, सोनू सिंह,सुनील पासी, पन्ना सिंह अंबिका शरण सिंह अवधेश प्रताप सिंह गिरिराज यादव ,अशोक यादव,रजनीश सेन, लोग मौजूद रहे।