लखीमपुर खीरीः चोरी का खुलासा नहीं कर पाती मितौली थाना पुलिस…आप तो बस मुकदमा लिखाइए और भूल जाइए

 

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी। मितौली थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातें खूब सुर्खियों बनती हैं विगत पांच माह पहले 25 दिसंबर 2023 में चोरी की दर्जनों वारदाते पूर्व में हो चुकी है और अधिकतर घटनाओं का खुलासा तो दूर की बात है पुलिस चोरों का सुराग तक नहीं लगा पाई है। इससे क्षेत्र के लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

स्मरण दिला दें कि विगत दिसंबर 25 को मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम मझिगवां में बीती 25 दिसंबर 2023 की  रात में चोरों ने  राजनीश सिंह पुत्र विश्राम सिंह  के  घर को निशाना बनाया था घटना की जानकारी परिजनों तब हुई जब सुबह परिजन सो कर उठे तो देखा की दो कमरों में रखी अलमारी को तोड़कर कीमती कीमती गहने व नकदी अज्ञात चोर उठा ले गए तथा उसी घर में देवेंद्र सिंह पुत्र विश्राम के घर अज्ञात चोर चोरी करने गए थे चोरों ने ताला आदि तोड़ डाला था पर कुछ सामान नहीं पा सकें उन चोरों ने एक गांव में एक ही घर में 5 लोगों के घर में चोरों की वारदात को अंजाम दिया था इस वरदात से ग्रामीण में चोरों की दहशत फैला दी थी पीड़ित घर स्वामियों ने थाना मितौली में एनसीआर दर्ज करवा दी थी किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद पीड़ित ने जनसुनवाई पर आईजीआरएस दर्ज कराई किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई कार्यवाही तो दूर की बात बिना पीड़ित पक्ष को बताएं न मौके मुआइना और तफ्तीश किए बिना विवेचक ने आख्या लगी दी गई पीड़ित का आरोप है की मेरे यहां न कोई पुलिस आधिकारी यां कोई आरक्षी कांस्टेबल तक मौके पर नहीं आए मनमाफिक पुलिस आख्या रिपोर्ट लगा रही है।