शीशगढः आचार संहिता के बाद नहीं बना डैम का पुल तो होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन-दुर्गेश मौर्य जिलाध्यक्ष भाकियू
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। ढकिया डैम का रास्ता बंद होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए अब भाकियू टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने मुहिम शुरू कर दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आचार संहिता के बाद डैम के पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो किसानों साथियो के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ढकिया गाँव के पास अंग्रेजी शासन में बना कुल्ली नदी पर बना ढकिया डैम के बीम और सड़क में दरारे पड़ गई थी।जिसके कारण रुहेलखण्ड नहर खण्ड के अधिकारियो ने खतरा देख डैम के पुल पर दोनों ओर ईंटो की दीवार खड़ी कर रास्ता बन्द कर दिया है। ऐसे में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर प्रशासन द्वारा बनाए बैकल्पिक रास्ते से नदी पार कर निकल रहे हैं।
डैम पर आवागमन बन्द होने से क्षेत्र के सीहोर,सहोड़ा,जोखन पुर,बसई,दोंद आलम पुर परचई,संग्रामपुर सहित दर्जनों गाँवो के ग्रामीण ढकिया डैम से नगरिया कला होकर ब्लाक मुख्यालय शेरगढ़ जाते हैं, उन्हें 15 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करनी होती है।
जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य भाकियू टिकैत गुट-दुर्गेश मौर्य
किसानों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आचार संहिता के बाद डैम का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो यूनियन के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।