मुसलमानों पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बयान को लेकर बीजेपी फिर हमलावर
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के मुसलमानों पर एक कथित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर शुक्रवार (26 अप्रैल, 2024) को मनमोहन सिंह का एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस की नीतियों की जमकर आलोचना की.
बीजेपी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके साथ लंबा-चौड़ा मैसेज भी लिखा है. पार्टी ने दावा किया है कि यह वीडियो 2009 का है और इसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश के संसाधनों पर मुस्लिमों का पहला हक होने की बात कह रहे हैं.
वीडियो पर भाजपा ने कहा “हमारे दावे गलत नहीं हैं. मुसलमानों को हर मामले में तरजीह देना कांग्रेस की स्पष्ट नीति का सबूत है.“ बीजेपी ने आगे कहा, “वीडियो में मनमोहन सिंह कह रहे हैं कि जब कभी भी देश के संसाधनों की बात आती है तो अल्पसंख्यकों, विशेषकर गरीब मुसलमानों का हक सबसे पहले होना चाहिए. गरीब मुसलमानों को देश के संसाधनों में प्राथमिकता मिलनी चाहिए.”
वीडियो में पूर्व पीएम के दावों को लेकर भाजपा ने हमला बोलते हुए कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह का यह स्पष्ट दावा उनके पिछले बयान पर कांग्रेस की अफवाहों और दिए जा रहे स्पष्टीकरण को खारिज करता है. हमारे दावे गलत नहीं हैं, मुसलमानों को तरजीह देना कांग्रेस पार्टी की स्पष्ट नीति है. यह वीडियो आरक्षण से लेकर देश के संसाधनों तक हर चीज में मुसलमानों को तरजीह देने की कांग्रेस की मानसिकता का सबूत है.”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और I.N.D.I.A गठबंधन देश में तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा देती है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन देश के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अधिकारों को छीन कर मुस्लिमों को देना चाहते हैं. ये ही इन लोगों का छिपा हुआ एजेंडा है. कांग्रेस का घोषणापत्र भी देखेंगे तो वह मुस्लिम तुष्टीकरण से प्रभावित दिखेगा. उन्हें विकास से मतलब नहीं है. इन लोगों को केवल वोटबैंक की राजनीति करनी आती है. जबकि पीएम मोदी कहते हैं देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है.