ग्रीन आर्किड सोसाइटी ने कराया क्रिकेट टूर्नामेंट, ब्लू टीम पर भारी पड़ी टीम व्हाइट
- 18वे ओवर में सनेश ठाकुर ने चौका मारकर मैच जिताया
- संदीप चौधरी ने खेली 80 रनो की शानदार पारी, बने मैन ऑफ द मैच
- टीम व्हाइट ने 18 ओवरों में अचीव किया ब्लू टीम का 196 रन का टारगेट
मुरादाबाद (विधान केसरी)। रविवार सुबह ग्रीन आर्किड सोसाइटी नया मुरादाबाद की ओर से एक मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमे दो टीम बनाई गई। पहली टीम ग्रीन आर्किड व्हाइट रही जिसके कप्तान मुकेश गुप्ता रहे वही दूसरी ब्लू टीम रही जिसे सोसाइटी निवासी विपुल सक्सेना ने लीड किया। वही अंपायरिंग अनूप शर्मा और आदित्य विश्नोई ने की। ब्लू टीम के कप्तान विपुल सक्सेना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ब्लू टीम की ओर से भूपेंद्र चौधरी ने शानदार पारी खेलते हुए 68 रन बनाए और ब्लू टीम ने 20 ओवरों में 196 रनो का बड़ा टारगेट व्हाइट टीम के समक्ष खड़ा कर दिया। व्हाइट टाइम के लिए ये टारगेट अचीव करना मुश्किल जरूर था लेकिन नामुमकिन नहीं था, पूरी प्लानिंग के साथ टीम व्हाइट मैदान में उतरी और संदीप चौधरी की 80 रनो की शानदार पारी की बदौलत महज 18 ओवरों में ब्लू टीम को करारी शिकस्त दे डाली। हालांकि कुछ ओवर में अंपायर और ब्लू टीम के एक दो खिलाड़ियों के बीच निष्पक्ष डिसीजन को लेकर गहमा गहमी भी हुई लेकिन दोनो ही टीम ने मामले को शांत करने में अहम भूमिका निभाई।
संदीप चौधरी की 80 रनो की शानदार पारी के बाद सनेश ठाकुर ने चौका मारकर मैच जीता दिया। व्हाइट टीम के खिलाड़ी अंश ने 34, शरद गोयल ने 23, मोहंती ने 23 और सोहेल ने 13 रन बनाए, वहीं कप्तान मुकेश गुप्ता 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। इनके अलावा ब्लू टीम से भूपेंद्र चौधरी ने 68 रनो की शानदार पारी खेली, वही अभिषेक चौबे ने और डा हिमांशु ने 34-34 रन बनाए, युग सक्सेना और शमी दूबे ने अपनी टीम को 18 और 14 रन दिए। और 18 ओवरों में ही व्हाइट टीम ने ब्लू टीम को हराकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच की समाप्ति के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक सुनील वर्मा ने दोनो ही टीमो के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए संदीप चौधरी को मैन ऑफ द मैच और भूपेंद्र चौधरी को बेस्ट बैट्समैन के खिताब से नवाजा। इनके अलावा बेस्ट बॉलर के लिए अंश को चुना गया। वही बेस्ट अंपायरिंग के लिए अनूप शर्मा और आदित्य विश्नोई और बेस्ट स्कोरर के लिए बोधन सिंह लोधा को भी सम्मानित किया गया। वहीं मैच की ट्राफी व्हाइट टीम के कप्तान मुकेश गुप्ता को मिली। श्री वर्मा ने दोनो ही टीमों को बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए बधाई दी और आगे होने वालें मैचों के लिए अपनी शुभकामनाए भी दी। दोनो ही टीमों ने प्रबंधक सुनील वर्मा जी का आभार जताया।