अमेठीः एसडीएम की अध्यक्षता में मतदाता बुलावा टीम का हुआ प्रशिक्षण

विधान केसरी समाचार

अमेठी । मंगलवार को अमेठी उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी की अध्यक्षता में मतदाता बुलावा टोली को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से मतदान बूथों पर शत प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य है। मतदाता बुलावा टोली में रोजगार सेवक आंगनबाड़ी,आशा बहु अमीन व लेखपाल की संयुक्त टीम बनाई गई है टीम की अगुवाई अमीन व लेखपाल के द्वारा किया जाएगा। मतदाता बुलावा टोली बनाने का उद्देश्य बताते हुए उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने कहा कि शादी व्याह का समय है सभी बूथों पर एक दो या इससे अधिक नवविवाहित गांव में आई होगी उनको टोली द्वारा प्रेरित करके बूथ पर लाकर मतदान कराना है।इसी प्रकार कुछ लोग गर्मी को देखकर मतदान करने से मना करते हैं । उन्हें प्रेरित करके बूथ पर लाना होता है।इस प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पुजन भारती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह,एडीओ पंचायत मनोज चैधरी, सहित सभी मतदाता बुलावा टोली के सदस्य मौजूद रहे।