मासिक शिवरात्रि 5 या 6 मई, जानें सही डेट

 

हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का पर्व बहुत विशेष महत्व रखता है. हर माह में एक शिवरात्रि पड़ती है, जिसके मासिक शिवरात्रि कहते हैं.

इस दिन भोलेनाथ की आराधना की जाती है. इस दिन व्रत रखने का विशेष महत्व होता है.

हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है.

मई के महीने में वैशाख माह  की मासिक शिवरात्रि  6 मई, 2024 सोमवार के दिन पड़ रही है.

इस दिन मासिक रात्रि और सोमवार का संयोग पड़ रहा है.

मासिक शिवरात्रि 2024 तिथि 

वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि 6 मई 2024, सोमवार को दोपहर 2.40 मिनट पर शुरु होगी जो अगले दिन 7 मई को सुबह 11.40 मिनट पर समाप्त होगी.

ऐसे में इस बार मासिक शिवरात्रि का व्रत 06 मई, 2024 सोमवार को रखा जाएगा.

वैशाख माह की मासिक शिवरात्रि का महत्व 

  • वैशाख की मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं.
  • साल 2024 में मासिक शिवरात्रि के दिन प्रीति योग का निर्माण हो रहा है.
  • इस दिन रेवती नक्षत्र रहेगा.
  • साथ ही सोमवार का दिन पड़ने से इस दिन का महत्व बढ़ गया है.
  • इस दिन गंगाजल से अभिषेक करके शिवजी की पूजा विधिपूर्वक करनी चाहिए.

इस दिन करें महामृत्युंजय मंत्र का जाप 

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

कैसे करें मासिक शिवरात्रि पर पूजा?

  • मासिक शिवरात्रि पर शिव जी और माता पार्वती की आराधना की जाती है.
  • इस दिन भक्त व्रत करते हैं और विधिपूर्वक पूजा करते हैं.
  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें,साफ़-सुथरे कपड़े पहनें.
  • सूर्य देव को जल अर्पित करें.पूजा घर को गंगाजल से शुद्ध करें.
  • शिवलिंग पर जल, कच्चा दूध, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, धूप-दीप, फल, फूल आदि अर्पित करें.
  • शिव जी के सामने घी का दीपक जलाएं.
  • शिव चालीसा और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें.
  • शिव जी की आरती करें.
  • मीठी चीज़ का भोग लगाएं.लोगों में प्रसाद का वितरण करें.