सिंहपुर: राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जमकर साधा निशाना, बोली-कांग्रेस के युवराज ने गरीबों की जमीन हड़पने का कार्य किया 

विधान केसरी समाचार

सिंहपुर/अमेठी। भाजपा प्रत्याशी अमेठी सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने तिलोई स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह के द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तिलोई के युवराज समाज के लिए जहां अपनी 27 बीघे जमीन को मेडिकल कॉलेज बनाने के लिये दान करके विकास को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं वहीं कांग्रेस के युवराज गरीबों की जमीनों को हड़पने में जुटे हुए हैं उन्होंने कहा कि अमेठी के कांग्रेस के युवराज अमेठी की जनता को छलने का काम कर रहे हैं.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तिलोई रियासत के युवराज कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में पहुंची भाजपा प्रत्याशी स्मृति जुबिन ईरानी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के दरवाजे पर विकास पहुंचाया है वहीं कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह की सराहना करते हुए कहा एक यह तिलोई के युवराज हैं जिनके परिवार समाज के लिए अपनी जमीन मेडिकल कॉलेज के लिये दान में दे दिया वहीं कांग्रेस के युवराज ने अमेठी के गरीबो एव किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव में खरीद कर जनता को छलने का काम किया है जिसे जानता हनुमान बनकर उखाड़ फेकनें का काम 20 तारीख को कमल का बटन दबाकर जनता करेगी उन्होंने आम जनमानस के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विस्तार से जनता को जानकारी दी कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों के घर में जो बचा कुछ धन है उसे भी कांग्रेस निकालकर अपने चहेतों में बांट देगी कांग्रेस को आप लोगों 60 वर्षो तक देखा था हर वर्ग की कमर तोड़ने का काम किया है वही नरेंद्र मोदी द्वारा आम जनमानस के लिए जन-कल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों को लाभ पहुंचाने का काम किया है वही विधानसभा के ब्लॉक सिंहपुर के कस्बा शिवरतनगंज में स्थित रामलीला मैदान में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के युवराज से होशियार रहने की जनता से अपील किया।

कार्यक्रम में कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह,ब्लॉक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना,भवानीदत्त दीक्षित, श्री कृष्ण मिश्रा,नेता कुंवर अवनींद्र प्रताप सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता तारकनाथ बाजपेयी,भाजपा नेता धर्मेश मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण भारती,दिनेश जायसवाल,ब्लॉक प्रमुख सिंह अंकित पासी,मंडल, आशीष मिश्रा,अध्यक्ष सिंहपुर गौरव श्रीवास्तव सत्यनारायण सिंह, पंकज अवस्थी, हेमेंद्र प्रताप सिंह विकाश सिंह, लवलेश पाण्डेय,अश्वनी सिंह, अनादि मिश्रा, मोहित सिंह,श्याममूर्ति यादव नवीन कुमार श्रीवास्तव अनिल पाण्डेय सज्जन अवस्थी सचिन मिश्रा,रत्नेश मिश्रा, आनन्द मिश्र, अनुराग मिश्रा,शिरीष गुप्ता, अखिलेश सिंह,लवलेश यादव सुनील यादव नंदकिशोर मौर्य अनिरुद्ध तिवारी राहुल पाठक उमेश सिंह राजा राम अवस्थी, राहुल गुप्ता,बृजेश शुक्ल, अशोक यादव , बच्चन अवस्थी,राजू गुर्जर,अमरीश जायसवाल,आदि हजारो की संख्या में लोग मौजूद थे