Sonebhadra:दबंगो ने पुरानी रंजिश को लेकर दिव्यांग श्याम नारायण को लाठी से मार मार कर किया मौत के घाट।

कुल्हाड़ी और लाठी से वार कर युवक को किया लहूलुहान।

अजय दुबे: (डाला)- चोपन थाना क्षेत्र का हैं मामला गंभीर रूप से घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत आधा दर्जन युवकों ने राह चलते युवक को घेर कर किया था ताबातोड़ हमला घटना को लेकर परिजनों और रहवासियों में आक्रोश
चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम पंचायत के मीनाबजार टोले की घटना युवक की दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई करने की वजह से जिला अस्पताल में हुई मौत। युवक का नाम श्याम नारायण पुत्र शिवचंद यादव 34 वर्ष है।शव को मर्चरी हाउस में रखा गया हैं।