संयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने किया सोनांचल बार एसोसिएशन की मांगों का पूर्ण समर्थन
राकेश शरण मिश्र: वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने सोनांचल बार एसोसिएशन तहसील ओबरा जनपद सोनभद्र की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए माननीय जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है की जल्द से जल्द सोनांचल बार एसोसिएशन तहसील ओबरा की मांगों का संज्ञान लेते हुए उनकी जायज मांगों को पूरी करने की कृपा करें ।
श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि बहुत ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि विगत कई दिनों से तहसील ओबरा के अधिवक्ता साथी तहसील ओबरा में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनाधिकृत बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं,इसके बावजूद भी उप जिलाधिकारी ओबरा एवं तहसील ओबरा के उच्चाधिकारियों द्वारा अधिकताओं के जायज मांगों का अभी तक संज्ञान ना लिया जाना और उसका समाधान ना किया जाना बहुत ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री मिश्रा ने लिखा है कि अधिकता सदैव समाज के शोषित पीड़ित एवं परेशान लोगों की संविधान एवं कानून के दायरे में मदद करने का काम करता है उनकी विधिक मांगों को मुकदमे के रूप में न्यायलय में दाखिल करके उनको न्याय दिलावाने का काम करता है ।इसके बावजूद भी अधिकताओं द्वारा उठाए गए न्याय संगत मांगों का समाधान न करना सोनभद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलता है। श्री मिश्र ने लिखा है कि अगर जल्द सोनांचल बार एसोसिएशन तहसील ओबरा की मांगों का संज्ञान नहीं लिया गया और उनका न्यायोचित समाधान नहीं किया गया तो उक्त आंदोलन को प्रदेश व्यापी आंदोलन बनाने के लिए संयुक्त का महासंघ को मजबूत होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन सोनभद्र की होगी।