कन्नौज: मोदी गरीबो का मसीहा तो अखिलेश गुण्डो का सरदार –  डिप्टी सीएम

 

विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/कन्नौज । ये इत्र की नगरी है इत्र साइकिल मे पडता नही इत्र कमल के ऊपर ही पड़े भगवान रामलला व श्रीकृष्ण के ऊपर या चरणो मे चढा दे।कन्नौज के विकास के लिए लक्ष्मी की जरूरत है और लक्ष्मी कमल के फूल पर बैठकर आती है।सुब्रत पाठक को कन्नौज से जीतकर दिल्ली भेजे दिल्ली वहां से कुछ और बनाकर भेजेगी। काग्रेस ने 2017 मे भी गठबंधन किया था सबको मालूम है राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोडी चुनाव हार रही है। अखिलेश के गुण्डो से डरने की जरूरत नही हर बूथ पर नजर रखना  और चुनाव आयोग से हम मांग करते है कि जिस गांव से माफिया व गुण्डे रूके है उनको निकाले हर गांव की जांच कराए। मेरे पास 80 प्रतिशत वोट है इनके पास 20 प्रतिशत वोट है उसके बाद भी 4 करोड प्रधानमंत्री आवास बने है 3 करोड़ और बनेगे। 70 वर्ष तक के बुजुर्गो के अयुष्मान कार्ड बनेगे इसी के साथ ही 5 वर्ष और मुफ्त राशन वितरण किया जायेगा। अपने बूथ पर 13 मई को स्वय नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ केशव प्रसाद मोर्य सुब्रत पाठक बन जाना। गुण्डादर्गी  चुनाव से पहले न चुनाव  के बाद होने देगे।कार्यक्रम का संचालन रामवीर कठेरिया ने किया इस दौरान बीएल वर्मा, सांसद  सुब्रत पाठक विधायक अर्चना पाण्डेय,  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, जिलाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर, ब्लाक प्रमुख पुच्ची ठाकुर, राजबहादुर शाक्य, ओमकार शाक्य, चेयरमैन मनोज दुबे, प्रमोद राजपूत, पूर्व चेयरमैन राजीव दुबे,गौरव शाक्य, मुनीश मिश्रा शरद मिश्रा,  सहित तमाम लोग मौजूद रहे।