मीरगंजः पहले पढाई फिर विदाई नारे के साथ बुलंद हुआ बाल विवाह अभियान, बाल विवाह के विरुद्ध खेला नुक्कड़ नाटक 

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। शुक्रवार को हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड द्वारा धंतीया कस्बा क्षेत्र में ग्रामीण लोगों को बाल विवाह के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक खेल कर जागरूकता अभियान चलाया,  प्रादेशिक संगठन आयुक्त हिमांशु सक्सेना  ने कार्यक्रम की शुरुआत की और संबोधित करते हुए उपस्थित अभिभावक एवं जनता जनार्दन  से कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि आज भी हमारे समाज में जो दूरगामी गांव में रहते हैं वहां जरूरत है हमें ऐसे जागरुक करने की, और ऐसे नुक्कड़ नाटक कर अपने संदेश को फैलाने की, जिससे इस तरह की  कुप्रथाएं रुक सके  और और ग्रामीण अंचलों में जाकर ऐसे ही नाटकों का मंचन करना चाहिए ताकि जनता जागरूक हो सके।

अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड बरेली मंडल ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि, बाल-विवाह केवल एक सामाजिक बुराई नहीं अपितु कानूनन अपराध भी है। बाल-विवाह से बच्चों का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास प्रभावित होता है। ज्ञात हो कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता-पिता, सगे संबंधी, बाराती यहां तक विवाह करने वाले पुरोहित, पंडितों पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शिशु मृत्यु-दर एवं माता-मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है।

नाटक का मंचन मुख्य भूमिका में गाइड रानी अवंतिका  अंजली सुहानी शीतल स्काउट अभिषेक अभय योगेश राहुल सोनू योगेंद्र शशांक सत्य प्रकाश अंशुल रितेश ने नाटक का मंचन किया आदि का रहा वैभव गौड़ जिला संगठन आयुक्त वैभव सक्सेना कार्यालय प्रभारी की देख रेख में हुआ। जिला अध्यक्ष  राजीव शर्मा चीफ वार्डन ने बधाई दी।