जगदीशपुर: संदिग्ध परिस्थियों में युवक की हत्या,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी/जगदीशपुर । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस बूथ से दस कदम दूरी पर एक फल व्यवसायिक की अयोध्या राजमार्ग कॉर्नर पर जघन्यं हत्या कर दी गई। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व भय ब्याप्त है। बीती रात अज्ञात कारणों से अज्ञात लोगों ने फल ब्यवसाई की हत्या कर दी। सुबह जानकारी प्राप्त होने पर मृतक अवस्था में शव  व्यवसाय की दुकान में पड़ी थी। मृतक पंकज कुमार साहू पुत्र खुशी राम साहू उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी पुरे शोहरत सिंह थाना जगदीशपुर जिला अमेठी का निवासी है रात्रि उसी छोटा भाई सुमित कुमार घर से रात लगभग 11रू00 बजे दुकान पर खाना लेकर आया। उसके बाद दुकान के सामने लगे ठेला पर छोटा भाई सो गया और भाई को खाना खाने के लिए बोला तो भाई पंकज ने कहा कि अभी थोड़ी देर में खाना खा लेंगे। वही चैराहे पर टहलता था। बाद छोटा भाई सो गया सुबह उठने पर देखा तो मृतक हालत में बड़ा भाई पंकज का शव मृत हालत में पड़ा मिला।घटना को सुनकर  लोगों का जमावडा लग गया।

घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली पर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामाबाद शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन हेतु भेज दिया।वही पर पूंछ तॉछ के दौरान क्षेत्राअधिकारी अतुल कुमार सिंह से पूछताछ के दौरान बताया की मृतक के पिता की तहरीर पर खुशीराम पुत्र जगन्नाथ साहू निवासी पुरे सोहरत सिंह थाना जगदीशपुर अमेठी ने बताया कि अयोध्या रोड मोड़ पर अपनी फल व जूस की दुकान है वहीं दुकान पर प्रतिदिन की तरह रात्रि मे पंकज सोया हुआ था।जो अज्ञात लोगों द्वारा रस्सी से गला घोट कर ह्त्या कर दी गई। पुलिस ने घटना के मामले मे अज्ञात के खिलाफ धारा 302, अपराध संख्या अभियोग 171ध्24, के अन्त्रगत् मुकदमा पंजीकृति किया गया।पीएम से शव वापस आने पर अक्रोशित परिजनों ने घटना स्थल पर भीड जुटा कर रोड जाम करने का प्रयास किया।द्यकिन्तु उसमे मनी मनौत्वल के बाद परिजनों के हाथ असफता हाथ आई पुलिस ने भीड को हटवा कर परिजनों के घर शव को पहुँचाया भीड को देख पुलिस ने कई थानों की फोर्श को बुला लिया ।मौके पर क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह, कोतवाल राकेश सिंह,एसओ अवनीरा कुमार,एसओ तनुज पाल एसओ भाले सुल्तान सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे। ।वहीं पुलिस अज्ञात अभियुक्तो की तलाश में जुटी।