बीकेटीः कौशल किशोर ने बीकेटी तहसील में अधिवक्ताओं से मांगे वोट

 

विधान केसरी समाचार

बीकेटी/लखनऊ। लखनऊ जिले की बीकेटी विधानसभा के तहसील परिसर के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर ने वोट मांगे है। बता दें कि शुक्रवार को बीकेटी तहसील परिसर में केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद कौशल किशोर ने बीकेटी बार एसोसिएशन की बैठक में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आगामी 20 मई को अधिक से अधिक मतदान करने की सभी अधिवक्ताओं से अपील की हैं। इस बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष माता प्रसाद मिश्र, महामंत्री संजय सिंह, आशीष सिंह, सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चैहान व बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने सभी अधिवक्ताओं से 20 मई को भारतीय जनता पार्टी कमल निशान का बटन दबाकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की हैं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सनातन की रक्षा करना व गरीबों पिछड़ों को भाजपा सरकार मदद करती आई हैं। इस मौके पर भाजपा के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे।