हिंदुओं को मारकर बहाने की बात करते हैं इनके नेता-पीएम नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्दनेजर 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई को की जाएगी। इस बाबत पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने यूपी में एक के बाद एक कई रैलियां की हैं और अभी कई रैलिया वो करने वाले हैं। दरअसल गुरुवार को पीएम मोदी का आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ का दौरा है। हालांकि आजमगढ़, जौनपुर और भदोही का वो दौरा कर चुके हैं और प्रतापगढ़ का दौरा करना बाकी है। बता दें कि पीएम मोदी ने 11 बजे आजमगढ़ के लालगंज में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद जौनपुर में 2 बजे और अब भदोही में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके एक नेता कहते है कि वे हिंदुओं को मारकर भागीरथी नदी में बहा देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की सपा सरकार आतंकी संगठन सिमी पर मेहरबान थी। इन्होंने सिमी के आतंकी को जेल से रिहा कर दिया था। बुआ-बबुआ को लेकर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि क्या अखिलेश यादव ने अपनी बंगाल वाली बुआ से पूछा कि यूपी-बिहार के लोगों को बंगाल में बाहरी क्यों कहते हैं। टीएमसी के लोग यूपी-बिहार के लोगों को बंगाल में गाली क्यों देते हैं। यूपी के लोगों के टीएमसी के लोगों और सपा के लोगों ने क्या समझ रखा है।
पीएम मोदी बोले की टीएमसी और सपा को जोड़ने वाली एक ही चीज है तुष्टिकरण। तुष्टिकरण के ये ठेकेदार भारत की पहचान बदलना चाहते हैं। ये वही लोग हैं जो कोर्ट में भगवान राम को काल्पनिक बताते थे। इनके समय में अयोध्या की सड़कों और घाटों की क्या दशा हुआ करती थी। बनारस में घाटों और गलियों की क्या दशा होती थी। पीएम मोदी ने कहा कि क्या ये दुर्दशा देखकर पीड़ा होती थी या नहीं। क्या सपा, कांग्रेस, टीएमसे के लोग मंदिर बनने देते क्या? आज भव्य राम मंदिर हमारी आंखों के सामने है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि रामलला अब टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में गए, यह गर्व का विषय है। रामलला जब टेंट में थे तो हमें पीड़ा होती थी।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस तो कोर्ट के फैसले को बदलकर राम मंदिर पर ताला डालना चाहती है और रामलला को फिर से टेंट में जीने के लिए मजबूर करना चाहती है। इनके ये मंसूबें कभी कामयाब नहीं होने देंगे। उन्हें जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के ही कारण भव्य राम मंदिर बना, भाजपा के कारण ही बनारस में बाबा का धाम तैयार हुआ और ये भाजपा के कारण ही मां विध्यवासिनी का धाम तैयार हुआ। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा ने दिन रात एक कर यूपी की छवि बदली है। आज यूपी की पहचान एक्सप्रेसवे से होती है। यूपी में 6 एक्सप्रेस वे हैं। 5 नए और एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। भदोही में बनारस से हंडिया तक 6 लेन बन चुका है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भदोही रिंग रोड फेज 2 का काम भी हो रहा है। मछली शहर से बनारस तक नेशनल हाईवे का काम हो रहा है। 2017 तक यूपी में केवल 7 एयरपोर्ट थे। आज यूपी में 17 एयरपोर्ट हैं। तीन एयरपोर्ट और बन रहे हैं। बनारस से देश विदेश के लिए इतनी फ्लाइट्स उड़ने लगी हैं। भदोही में रेलवे लाइन्स भी डबल हो गई हैं। भदोही समेत पूरे क्षेत्र में पहली बार चारों तरफ विकास देखने को मिल रहा है। विकास के इन कामों का फायदा यहां के किसानों को मिलेगा, कालीन उद्योग को मिलेगा। यह जानकर भदोही के लोगों को गर्व होगा कि जो नया संसद भवन बना है वहां भी भदोही की कालीन बिछाई गई है।