अखिलेश यादव की सुरक्षा पर सरकार गंभीर नहीं-धर्मेंद्र यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां सरायमीर में सपा की एक बड़ी जनसभा आयोजित की गई थी. इस दौरान जैसे ही सपा अध्यक्ष मंच पर पहुंचे रैली में आई भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेडिंग तोड़ते हुए मंच की ओर बढ़ने लगी, जिसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया
इस दौरान बहुत ज्यादा अव्यवस्था फैल गई और कार्यकर्ताओं द्वारा उपद्रव शुरू हो गया, जिसके बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज तक करना पड़ा था. जिसकी वजह से जनसभा में काफी अव्यवस्था पैदा हुई, जिसे लेकर अब आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव की प्रतिक्रिया आई है.
सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि वरिष्ठ नेताओं को सुरक्षा प्रदान करें लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा को लेकर के किसी प्रकार की रुचि नहीं ले रही है. जिस के कारण ही कल सरायमीर में घटना घटित हुई और फूलपुर की घटना इसका उदाहरण है. कार्यकर्ताओं का उत्साह तो अपनी जगह है लेकिन, यूपी शासन-प्रशासन जरूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं करवा रहे हैं.
सपा नेता ने कहा, “ऐसा नहीं है कि इन्हें कोई जानकारी नहीं है. सभी इंटेलिजेंस इनपुट रहते हैं इनके पास, कि किस कार्यक्रम में कितने लोग आ सकते हैं. पूर्व निर्धारित पूर्व घोषित कार्यक्रम होते हैं प्रोटोकॉल जारी है, इसलिए मापदंड के हिसाब से सिक्योरिटी नहीं है. ये हमारे नेता का आकर्षण हैं कितने लोग मक्खी मार रहे हैं उनके पास कोई जा ही नहीं रहा है.”
वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव बहुत ही शानदार है समाजवादी पार्टी को और इंडिया गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है वह सीट जो कभी भी समाजवादी पार्टी ने नहीं जीती थी वह भी समाजवादी पार्टी जीत रही है और साथ-साथ धर्मेंद्र यादव ने यह दावा किया कि गोरखपुर की सीट भी समाजवादी पार्टी जीत रही है.