अमेठी: कांग्रेस प्रत्याशी सहित 13 नामजद व दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ केस

 

शुकुल बाजार के मंगरौली चौराहे पर बिना अनुमति सभा करने का आरोप

विधान केसरी समाचार

अमेठी। शुक्रवार की शाम बिना अनुमति के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के मंगरौली चौराहे पर विधि विरुद्ध जमाव कर कार्यक्रम व जनसभा करने के आरोप में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा सहित 13 नामजद और दो दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध शुकुलबाजार पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बीते शुक्रवार की शाम कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ऊंचगांव स्थित मजहर खान के घर गए थे। जहां उन्होंने मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर हुई मारपीट में चोटिल पार्टी कार्यकर्ता असद और इसरार से मिलकर उनका हाल जाना और उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया था। इसी मामले में एसआई वीरेंद्र कुमार पांडेय द्वारा शुकुलबाजार थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा द्वारा अपने सहयोगियों मजहर अहमद, इकरार अहमद, बेचू खां, ऐराफ, सलमान अहमद, रईस अहमद, वासिफ, मोहम्मद शाहिद, इजराउल हक, दान बाबू, मेराज, इब्राहिम और 20-25 अज्ञात लोगों के साथ बीते शुक्रवार की शाम 5 बजे मंगरौली चौराहे पर बिना अनुमति के आदर्श आचार संहिता व धारा 144 का उल्लघंन करते हुए विधि विरुद्ध जमाव कर कार्यक्रम व जनसभा का आयोजन किया गया। जो धारा 143/188 के तहत दण्डनीय अपराध है। शुकुलबाजार पुलिस ने तहरीर के आधार पर 13 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। एसओ शुकुल बाजार तनुज पाल ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा बिना किसी अनुमति के सभा करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।