आयरलैंड के बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने टेके घुटने
इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को हरा दिया है. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को 23 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इससे पहले सीरीज का पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया था. बहरहाल, इस तरह इंग्लैंड 4 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 19.2 ओवर में महज 160 रनों पर सिमट गई.
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रनों का स्कोर बनाया. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 51 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. विल जैक्स ने 23 गेंदों पर 37 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इमाद वसीम और हारिस रऊफ को 2-2 कामयाबी मिली.
इंग्लैंड के 183 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान बिना कोई रन बनाए चलते बने. सैम अयूब 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद कप्तान बाबर आजम और फखर जमां के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन पाकिस्तान के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. बाबर आजम ने 26 गेंदों पर 32 रन बनाए. जबकि फखर जमां ने 21 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया. इफ्तिखार अहमद ने 23 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड के लिए रीसी टॉप्ले सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. मोईन अली और जोफ्रा आर्चर को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद और लियम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.