लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया सब की राय भी जाना।
दिनेश पाण्डेय: संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि जो व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण कर सके व्यापारी उसी को वोट देगा रावटसगंज संसदीय क्षेत्र से हमें ऐसे प्रत्याशी को संसद चुनना चाहिए जो व्यापारियों के हित में कार्य कर सके वह लोकसभा में व्यापारियों की सुरक्षा ,कानूनी संरक्षण, जनपद मुख्यालय रावटसगंज नगर से होकर गुजरने वाली सड़क को बाईपास बनाने जैसी कई समस्याओं का निराकरण कर सके।जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने कहा कि व्यापारी आयोग का गठन हो जिसे व्यापारी अपनी समस्याओं को प्रभावी ढंग से रख सके व्यापारियों को व्यापार करने में कानूनी जटिलताओं से निजात मिल सके। नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि व्यापारियों को पेंशन एवं व्यापारी सुरक्षा बीमा योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए जिससे प्रत्येक व्यापारी को इस योजना का लाभ मिल सके संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल एवं राजू जायसवाल ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि व्यापारी यदि कोई अपना प्रोजेक्ट लगाता है तो उसे तमाम कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कुमार मंगलम बिड़ला जी के आत्मकथा का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के व्यापारियों को बार-बार यह सिद्ध करना पड़ता है कि वह बेईमान नहीं है बैठक में अमित अग्रवाल को सर्वसम्मत से नगर संयोजक के पद पर मनोनीत किया गया बैठक में मुख्य रूप से शरद जायसवाल, जसकीरत सिंह, टीपू अली, विनोद जायसवाल, सिद्धार्थ सांवरिया, शिवनाथ मेहता ,दिनेश कुमार सिंह, प्रदीप जायसवाल, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र प्रजापति ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे