Sonebhadra News: प्रेमनगर रेलवे पुल के पास जगल में शौच करने गयी नाबालिका के साथ हुआ दुष्कर्म।।

नाबालिका लड़के के दुष्कर्म के मामले में एससी, एसटी ,पॉस्को व 376 दर्ज।

सोनभद्र ब्यूरो(मुख्यालय):  प्रार्थी सुनील कुमार गौतम पुत्र श्री रामधनी गौतम निवासी प्रेमनगर थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद का रहने वाला हूँ व अनुसूचित जाति का हूँ। प्रार्थी की पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष है 27 मई को समय करीब 11.30 बजे दिन में प्रेमनगर रेलवे पुल के पास जगल में शौच करने गयी थी। शौच करने के बाद जब अपना कपड़ा पहन रही थी तभी शिवम यादव पुत्र शिवधर यादव निवासी चिल्काटांड़ मार्केट थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र ने पीछे आकर एक हाथ मुंह पर लगाकर व एक हाथ से पकड़कर पहाड़ी के ऊपर ले जाकर बलात्कार किया। मेरी पुत्री कुछ देर बाद लड़खड़ाते हुए घर आकर पूरी बात बतायी। परिजनों ने थाने पर लिखित सूचना दिया गया पीड़ित को नही मिला अभी तक न्याय सूत्रों की माने तो परिजनों का आरोप हैं की थाने के लाकप में बैठाया गया है युवक।
पुलिस कर रही है हिल्ला हवाली।

सीओ शक्तिनगर अमित कुमार सेल फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि युवक गिरफ्तार किया गया है विवेचना की जा रही है।