Sonebhadra: एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में कार्य कर रही पीएस कंपनी में संदिग्ध परिस्थितियों में श्रमिक की हुई मौत।
मजदूर श्रमिक के मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा।
दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो): मजदूरों द्वारा बताया गया कि कार्य के दौरान अचानक तबियत बिगड़ी तो श्रमिक दवा कराने के लिए कार्य एनटीपीसी प्लांट से बाहर निकला और जैसे ही कोटा गेट के बाहर चक्कर खा कर अचानक गिर गया और बेहोश हो गया, प्लांट कोटा गेट से एंबुलेंस की सहायता से एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक का नाम दिग्विजय सिंह उर्म 30 वर्ष था जो पीएस कम्पनी में काम करता था मृतक की पत्नी व मां रो रो कर बुरी हालत हो गयी हैं।मृतक के जीजा ने बताया कि सूचना मिली कि तबियत खराब हो गयी थी दवा लेने जा रहे थे चक्कर आया गिर पड़े जिसमें उनकी मौत हो गयी।