कन्नौज: सीजीएचएस मेडिकल ऑफिसर बने डॉ तारिक खान ने बढ़ाया नगर का मान
विधान केसरी समाचार
छिबरामऊ/कन्नौज। 2023 में यूपीएससी सीएमएस परीक्षा पास करके नगर का मान बढ़ाने वाले डॉक्टर तारिक खान का मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन होने से उनके परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
नगर के मोहल्ला जेरकिला निवासी हाजी मोहम्मद आरिफ खान की नगर के जामा मस्जिद मार्केट में हिना गारमेंट्स के नाम से रेडीमेड की दुकान है। उनका बड़ा बेटा मोहम्मद कादिर खान पिछले 13 वर्षों से एयरफोर्स में अपनी सेवाएं दे रहा है। वहीं उनके दूसरे बेटे तारिक खान ने 2023 में यूपीएससी सीएमएस की परीक्षा में 243 रैंक लाकर नगर व जिले का मान बढ़ा दिया है और अब डॉक्टर तारिक खान को सीजीएचएस मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित होने की सूचना मिलते ही उनके पिता हाजी मोहम्मद आरिफ खान, माता शहनाज बेगम, भाई आमिर खान व खालिद में खुशी की लहर दौड़ गई और डॉक्टर तारीख खान के ताया हाजी अहमद खान व चाचा मुन्ना वारसी के अलावा तमाम शुभचिंतकों ने पिता हाजी मोहम्मद आरिफ खान को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। वहीं डॉक्टर तारीख खान ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता तथा भाइयों को दिया है।