बरवर खीरीः बिजली व्यवस्था चरमराई किसानों ने बरवर फीडर का किय घेराव
विधान केसरी समाचार
बरवर खीरी। मोहम्मदी तहसील के अंतर्गत बराबर पावर हाउस से संचालित बरगदिया फीडर की हालत लगभग 10 दिनों से खराब चल रही है, लो वोल्टेज बिजली की कटौती व आंख मिचैली से किसान बिजली उपभोक्ता परेशान । भारतीय किसान यूनियन टिकैट के मितौली ब्लाक अक्ष्यक्ष जसवीर ने किसानों के साथ बरवर पावर हाउस का घिराव कर धरना प्रदर्शन कर जल्द बिजली सुधारने की मांग की और कहां की जेई से वार्ता करना चाही तो फोन नही उठा रहे।
किसानों ने बताया ने बताया इस भीषण गर्मी में किसनो की फैसले सूख रही हैं। बिजली ना आने टिबुल से सिंचाई नहीं पा रही है जिससे फसल बर्बाद हो रही है बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते बिजली न आने से पकरिया, बरगदिया, जहन नगर, मोहब्बत नगर, नकारा, अमृतपुर, सरैया, सुहेला, खमरिया सहित दर्जनों गांव की फैसले बर्बाद हो रही है। इस अवसर पर सत्यवान बाजपेई उमेश शुक्ला लाल तिवारी बबलू सिंह जसवीर सिंह दलबीर सिंह हरजीत सिंह कुलविंदर सिंह मनदीप सिंह गुरजीत सिंह विक्रमजीत सिंह भीम बाली गुप्ता हरजिंदर सिंह जितेंद्र सिंह रूप सिंह हरविंदर सिंह हरजिंदर सिंह सहित काफी संख्या में किसान व बिजली उपभोक्ता मौजूद रहे।