Sonebhadra: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने हजारों मतों से जीत किया दर्ज, एनडीए गठबंधन के प्रत्यासी रिंकी सिंह को मिली करारी हार।

लोकसभा (80) सुरक्षित रॉबर्ट्सगंज से सपा प्रत्यासी ने जीत हासिल कर विपक्षी दलों को हराया।

दिनेश पाण्डेय: राबर्ट्सगंज लोक सभा सुरक्षित सीट के मतों की गणना आज सुबह 8:00 बजे से लोढ़ी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में शुरू हुई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच जिला प्रशासन ने तपीस भरी गर्मी में मतगणना को सकुशल को संपन्न कराया। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया था। जगह-जगह बैरिकेडिंग भी जिला प्रशासन द्वारा कराई गई थी कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो। आपको बता दे की लोकसभा सुरक्षित सीट राबर्ट्सगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने भारी मतों से अपना दल एस के प्रत्याशी रिकी कोल को हराया। आपको बता दे की छोटेलाल खरवार 2014 में भाजपा से चुनाव लड़कर संसद पहुंचे थे उसके बाद 2024 में जब उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वह समाजवादी पार्टी से टिकट लेकर चुनाव मैदान में कूद पड़े। कड़ी मेहनत दिन रात एक करके छोटेलाल खरवार ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रिकी कोल को भारी मतों से पराजित किया। सुबह जैसे ही पोस्टर बैलेट की गिनती शुरू हुई इसी समय से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार व एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी रिकी कोल में कड़ी टक्कर देखी जा रही थी लेकिन छोटेलाल खरवार जो सुबह से बढ़त बनाए वह पीछे नहीं हुए। उन्होंने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी रिकी कोल को कई हजार मतों से पराजित किया। इसकी सूचना जैसे ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हुई तो पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता लोढ़ी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच गए। इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, संजय गौड़, सईद कुरैशी, प्रमोद यादव, हिदायउल्ला खान, महफूज आलम, मन्नू पाण्डेय, गीता गौड़ ,मंदाकनी पाण्डेय,समेत सैकड़ो की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।