Sonebhadra: दुद्धी विधान सभा उप चुनाव में विजय सिंह ने जीत दर्ज किया बोले कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद हैं।

भाजपा प्रत्यासी श्रवण सिंह को भारी मतों से करारा हार मिला।

दिनेश पाण्डेय: विधान सभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी विजय सिंह को जीत मिली 82164 मतों से भारी जीत मिली वही दूसरे नम्बर पर रहे भाजपा प्रत्यासी को 79168 वोट मिला देखते ही जीत के प्रति आश्वस्त इंडिया गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जीत का जश्न मनाया समर्थकों ने पटाखे फोड़े मिठाईयां बांटी और एक दूसरे को जीत की बधाइयां दी समर्थकों ने कहा कि यह जीत न्याय की जीत है।