तिलोई: विद्याकलश के छात्रों ने पेस की मिसालः स्काउट एवं गाइड के छात्र ट्रेन यात्रियों की बुझा रहे प्यास
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई क्षेत्र अन्तर्गत गांव खानापुर चपरा स्थित विद्याकलश हाईस्कूल के स्काउट एवं गाइड से जुड़े छात्र जिले के महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन (निहालगढ़)पर निःशुल्क जल शिविर का आयोजन कर ट्रेन यात्रियों की प्यास बुझा रहे हैं।साथ ही ट्रेन में बैठे यात्रियों की खाली बोतलें शीतल जल से भर रहे हैं।जून माह की प्रचंड गर्मी में छात्र एवं छात्राओं द्वारा पानी पा कर यात्री प्रसन्न दिखे साथ ही बच्चों में भी सेवा भाव देखने लायक था।शिविर संचालक उप प्राचार्य हिमांशु मिश्रा ने बताया कि शिविर में कुल 8 गाइड व 8 स्काउट प्रतिभाग कर रहे हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने ठण्डे पानी के लिए 20 वाटर कंटेनर, बच्चों के लिए नाश्ता व लंच पैकेट का प्रबंध किया था।स्काउट मास्टर राहुल शुक्ल ने बताया कि यह अभियान विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से संचालित होकर लगातार एक सप्ताह तक चलेगा।स्काउट मास्टर राहुल शुक्ल,गाइड कैप्टन जूली मिश्रा,जिला मुख्यालय से शकील खान,विद्यालय लिपिक श्यामू मौर्य,मुकेश,राजेश,रामा इत्यादि ने भी छात्र एवं छात्राओं के साथ परिश्रम किया।