बीकेटी: सामुदायिक शौचालय के समरसिबल एक सप्ताह से है खराब, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
विधान केसरी समाचार
बीकेटी/लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कई ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां पर समरसिबल व नल खराब पड़े हुए हैं लेकिन जिम्मेदार ग्राम पंचायत अधिकारी व जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे कि ग्रामीण जनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कड़े निर्देशों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं देवरी रुखारा पंचायत में सामुदायिक शौचालय समरसिबल पम्प एक सप्ताह से खराब पड़ा है, गांव में एक दर्जन से अधिक हैण्डपम्प खराब होने से इस चिलचिलाती गर्मी में जब पारा 43 है तब पीने के पानी का संकट बना हुआ है। गांव के सचिव नासिर हुसैन से शिकायत करके कई ग्रामीण थक चुके जिसके बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। वहीं गांव निवासी बाबा गोपाल दास, इरफान, मानसिह यादव, सुरेश यादव, बेला सिहं ने बताया कि एक सप्ताह हो चुके है। देवरी रुखारा पंचायत में सामुदायिक शौचालय का समरसिबल पम्प खराब पडा है, इसकी वजह से ग्रामीण शौचालय प्रयोग नही कर पा रहे है। और पंचायत में एक दर्जन से अधिक हैण्डपम्प बंद पडे है।
गर्मी में लोगों को पीने के पानी की किल्लत हो रही है। वहीं यहां पर मनोहर लाल गौतम,रेलवे क्रासिंग के पास,शंकर लाल,राम लखन सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर इंण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगे है। लेकिन खराब होने की वजह से पानी नही निकल रहा है। इनकी मरम्मत के लिए शिकायतें दी गयी है लेकिन सचिव नासिर हुसैन की मनमानी के आगे कुछ भी काम नही हो पा रहा है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे क्रासिंग से लेकर देवरी रुखारा तक दोनो तरफ सड़क पटरी पर मिटटी का पटान मनरेगा से करवाना था। लेकिन इसका पैसा निकाल लिया गया है और काम जमीन पर नहीं करवाया गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करके नासिर हुसैन पर कार्यवाही की मांग की है।