अमेठीः तहसीलदार ने किया स्थलीय निरीक्षण

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी । तहसील दार सूरज प्रताप ने बुधवार संग्रामपुर क्षेत्र से आई शिकायतों का स्थलीय जांच कर निरीक्षण किया। तहसीलदार अमेठी सूरत प्रताप ने बताया की अमेठी जिलाधिकारी की जनसुनवाई में आई शिकायत व  अमेठी तहसील में आई शिकायत  के सही निस्तारण के लिएं  आज संग्रामपुर क्षेत्र के भावसिंहपुर तिहत्तानपुर संग्रामपुर पंचायत भवन वी नारायणपुर के पास का निरीक्षण स्थल किया गया । उन्होंने बताया उन्होंने बताया असली निरीक्षण लेखपाल और कानून गो की  मौजूदगी में निरीक्षण किया गया इस निरीक्षण में ग्राम सभा प्रधान इंद्रभान सिंह वापस ग्रामीण उपस्थित रहे।