प्रयागराज: 2027 तक लेकर रहेंगे सत्ता में हिस्सेदारी-जितेंद्र
अमेठी सहित 15 से ज्यादा जनपदों के स्वजातीय बंधुओ ने की शिरकत , बोले घनश्याम शर्मा -विनेश भैया का जन सेवा दल नामक पावर प्रोजेक्ट दिला कर रहेगा सत्ता में हिस्सेदारी
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। प्रस्तावित जनसेवा दल के बैनर तले स्वजातीय बंधुओ का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रस्तावित जन सेवा दल के संस्थापक/अध्यक्ष विनेश ठाकुर के मिशन सत्ता में हिस्सेदारी को सभी ने एक सुर में सराहा और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। पूरे ह्रदयी भादरा निवासी संजीव कुमार शर्मा के आवास पर महाप्रसाद भोज का आयोजन किया गया।
प्रचंड गर्मी होने के बावजूद कार्यक्रम में चंदौली, वाराणसी जौनपुर भदोही मिर्जापुर प्रयागराज प्रतापगढ़ रायबरेली बाराबंकी अयोध्या अंबेडकर नगर सुल्तानपुर अमेठी आदि जनपदों से भारतीय कल्याण विकास सेवा समिति, पहल परिवार, ए.आई.एम.सी.ई.ए., एम.डब्लू.ओ. आदि अन्य समाज सेवी संगठनो को एकजुट होकर कार्यक्रम में प्रतिभाग व प्रसाद ग्रहण कर प्रस्तावित जन सेवा दल को मजबूत करने का प्रण लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक एवं समाजसेवी जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि आदरणीय विनेश भैया ने सैन सविता समाज सहित संपूर्ण एमबीसी व ओबीसी को एकजुट कर सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने की जो मशाल जलाई है उसे हम सबको एकजुट होकर रोशन करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आज तक हमारी सत्ता में हिस्सेदारी शून्य रही है ना हमारा कोई विधायक बना ना कोई एमपी। सभी पार्टियों ने हमारा वोट तो लिया लेकिन टिकट के नाम पर हमेशा सौतेला व्यवहार किया गया। सिरे से नकारे गए एमबीसी ओबीसी को विनेश भैया ने प्रस्तावित जन सेवा दल जैसा पावर प्रोजेक्ट देकर एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है जिससे अभी नहीं तो 2027 तक गारंटीड सफलता मिलेगी। कार्यक्रम के संयोजक एमडब्लूओ के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 14 जनपदों के हजारों स्वजातीय बंधुओ ने शिरकत करके बता दिया कि अपने अधिकारों के लिए अपना समाज जाग चुका है। अब प्रस्तावित जन सेवा दल नामक पावर प्रोजेक्ट को मुकाम तक पहुंचाने के लिए समस्त ओबीसी एमबीसी को साथ लेकर सत्ता की चाबी हासिल करनी है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा आने वाला समय अब हमारा होगा। उन्होंने भीषण गर्मी में कार्यक्रम को सफल बनाने वाले समस्त लोगों का आभार प्रकट किया।