Sonebhadra: डीएम ने चारों तहसीलदार के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव।

रॉबर्ट्सगंज, दुद्धी,घोरावल,ओबरा के तहसीलदार हटाये गए।

दिनेश पाण्डेय: जिलाधिकारी ने चारों तहसील से तहसीलदार का फेर बदल किया गया। अंजनी कुमार गुप्ता को घोरावल तहसील, ज्ञानेंद्र यादव को दुद्धी तहसील, सुशील कुमार को ओबरा तहसील एवं अमित कुमार को राबर्ट्सगंज की जिमेदारी सौंपी गई।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी गण को तत्काल आदेेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आख्या प्रस्तुत करने को कहा।