Sonebhadra: हाईवा गिट्टी लोड़ कर ओवरलोड परिवहन किये जाने की सूचना पर “रितेश पटेल” को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तरीके से गिट्टी लदी ट्रक को पकड़ा।

दिनेश पाण्डेय; पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अवैध खनन / परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत खनन निरीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध तरीके से डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ कर ओवरलोड परिवहन किये जाने की सूचना पर UP64AT7061 हाईवा द्वारा अवैध तरीके से डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ कर ओवरलोड परिवहन किये जाने की सूचना पर खनन विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन सं0 UP64AT7061 हाईवा को बिना जाँच कराये लोढी खनन बैरियर से भागने पर पकडा गया, पकडे गये वाहन UP64AT7061 हाईवा का चालक रितेश कुमार पटेल पुत्र मुन्नालाल पटेल निवासी गैंगवार (बभनौली) थाना रा0गंज सोनभद्र द्वारा वाहन स्वामी वं क्रशर प्लान्ट स्वामी की सहायता से बगैर परमिट के 30.59 घन मीटर गिट्टी चोरी कर राजस्व की क्षति करना पाया गया जिसके सम्बन्ध मे खान निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा दी गयी तहरीर पर मु0अ0सं0 422/24 धारा 379,411,186 भादवि व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उप खनिज नियमावली , 4/21 खान व खनिज अधिनीयम व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनीयम 1984 सोनभद्र वाहन ट्रक सख्या UP64AT7061 का स्वामी नाम पता अज्ञात 3. अज्ञात क्रशर प्लान्ट का स्वामी नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर थाना रा0गंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त वाहन चालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा अन्य अभियुक्तगण की तलाश जारी है।