मीरगंज: 30 दिवसीय बाल मनोरंजन प्रदर्शिनी एवं नुमाइश मेला शुरू
विधान केसरी समाचार
मीरगंज! कस्बा मीरगंज में साप्ताहिक बाजार के समीप 30 दिवसीय बाल मनोरंजन प्रदर्शिनी एवं नुमाइश मेला का शुभारम्भ गुरूवार की देर शाम के समय हो गया। जिसका उदघाटन मीरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू ने फीता काटकर किया। प्रदर्शिनी में बच्चों के मनोरंज के लिए उंचे उंचे झूले, गन फायर व उछल कूद हेतु स्टॉल लगाये गये हैं। इसके अलावा मनोरंजन हेतु डांस पार्टी को भी बुलाया गया है। साथ ही महिलाओं एवं युवतियों हेतु विसात खाना की दुकानें भी सजाई गई हैं। सबसे ज्यादा आकर्षण गोल चक्र में घूमने वाला आधुनिक झूला लगाया गया है। इस मेले का आयोजन कस्बा के बब्लू भैया करा रहे हैं। उदघाटन से पूर्व बब्लू भैया ने सभी आगन्तुकों का जोर दार तरीके से फूल मालाओं से स्वागत किया। शुभारम्भ के दौरान मौजूद रहने वालों में मीरगंज नगर पंचायत चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू, लव गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन इल्यिस अंसारी, जीशान अंसारी, सतीश कुमार एड0, हमेन्द्र कुमार एड0, मुकेश पुरी, महेश दिवाकर, संजू गुप्ता, खान अफसन, बुद्धसेन दिवाकर, सुनील कुमार, अरविन्द कुमार एड0 समेत तमाम लोग मौजूद रहे।