अमेठीः शान्तिकुंज से आये शक्ति कलश का अमेठी में हुआ जोरदार स्वागत

विधान केसरी समाचार

अमेठी। शांतिकुंज हरिद्वार से लाए गए शक्ति कलश के अमेठी पहुँचने पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया। शुक्रवार को अपरान्ह 11.30 बजे जनता एक्सप्रेस से अमेठी पहुँचने पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि व जयघोष के साथ शक्ति कलश का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से राधेश्याम तिवारी, राम शंकर पाठक, गायत्री सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, मगन लाल कौशल, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, चिरौंजी लाल, डॉ. विजयलक्ष्मी सिंह, संगीता शर्मा आदि शामिल रहे।

गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने सर पर कलश रखकर नगर भ्रमण करते हुए गायत्री शक्तिपीठ पर कलश की स्थापना की। जिला समन्वयक डॉ. त्रिवेणी सिंह के संयोजन में 10 जून को अमेठी से लगभा 150 परिजन शक्ति कलश लेने शान्तिकुंज के लिए रवाना हुए थे। युवा समन्वयक डॉ. दीपक सिंह ने बताया कि 11 जून को श्रद्धेय दीदी जी द्वारा पूजन के पश्चात सायंकाल शक्ति कलश प्राप्त हुआ। अमेठी के सैकड़ों परिजनों ने गाजे बाजे के साथ शक्ति कलश की शोभा यात्रा शान्तिकुंज परिसर में निकाली तत्पश्चात पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की समाधि स्थल सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा के मध्य में शक्ति कलश स्थापित किया गया। गुरुवार को उत्तर जोन के समन्वयक नरेंद्र ठाकुर एवं युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक केपी दूबे ने समाधि स्थल से शक्ति कलश को उठाकर अमेठी के परिजनों को सौंप दिया।

डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 18 से 22 मार्च 2024 की तिथियों में अमेठी में 251 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ की सफलता हेतु शान्तिकुंज हरिद्वार से शक्ति कलश लाया गया है। यह शक्ति कलश चरण बद्ध तरीके से अमेठी के हर गाँव में पहुँचेगा।