अमेठीः चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मरीजों से करें शालीन व्यवहार-डीएम

  • संयुक्त जिला अस्पताल में शुरू हुआ रक्त केंद्र
  • विश्व रक्तदाता दिवस पर सात लोगों ने किया रक्तदान

विधान केसरी समाचार

अमेठी। संयुक्त जिला अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया। खून की कमी से होने वाली मौतों से लोगों को जीवन दान देने के लिए सात लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान अस्पताल में रक्त केंद्र का शुभारंभ करते हुए डीएम ने कहा कि चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मरीजों से शालीन व्यवहार करें।

शुक्रवार को संयुक्त जिला अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्त केंद्र का शुभारंभ डीएम निशा अनंत ने किया। उपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों का सहारा डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी ही होते हैं। कम संसाधन व काम का अधिक दबाव होने के बाद भी संयम बनाए रखना आपका कर्तव्य है। इससे मरीजों व तीमारदारों को मानसिक बल मिलता है। उन्होंने कहा कि रक्त केंद्र संचालित होने से अस्पताल आने वाले गंभीर रोगियों के परिजनों को खून के लिए बाहर दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोविड के दौरान संचालित पुलिस चैकी को पुनः शुरू करते हुए चैकी प्रभारी की तैनाती तत्काल किया जाएगा। सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने बताया कि रक्त केंद्र की क्षमता तीन सौ यूनिट की है।

उन्होंने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर सात लोगों ने रक्तदान किया है। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह, एएसपी हरेंद्र सिंह, डॉ. शुभम पांडेय, डॉ. हनुमान प्रसाद, डॉ. वीवी सिंह, डॉ. विवेक चैधरी, सज्जन कुमार, विनोद पांडेय सहित सभी संबंधित उपस्थित रहे।