अमेठीः सीडीओ ने विकास खंड बहादुरपुर का किया निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
अमेठी। सीडीओ सूरज पटेल द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय विकास खंड बहादुरपुर का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया गया। कार्यालय में अभिलेखों का रख रखाव सही न होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई।
सीडीओ के निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी विजयंत कुमार सिंह उपस्थित मिले। सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रशिक्षण हेतु अन्य राज्य गए हुए थे। मनरेगा योजना अंतर्गत मनरेगा शाफ्ट पर ऑनलाइन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के साथ विकासखंड में ई मास्टर रोल का सत्यापन किया गया। सीडीओ ने कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा तथा लेखाकार मनरेगा व अन्य को निर्देशित किया कि विलंबित भुगतान किसी भी श्रमिक का न हो। समय-समय पर मस्टर रोल निर्गत होता रहे व शासन के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायत में प्रत्येक दिवस कम से कम एक कार्य चलता रहे। सीडीओ द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य की मांग के सापेक्ष श्रमिकों को काम उपलब्ध कराया जाए। बीडीओ बहादुरपुर को निर्देशित किया कि पाई गई कमियों को 24 घंटे के भीतर सुदृढ़ कर अवगत कराएं तथा विकासखंड में संचालित गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंशों के खाद्यान्न एवं गोवंश आश्रय स्थल संचालन की सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।