अमेठीः घर के अंदर पड़ा मिला युवक का सड़ा गला शव

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। घर में अकेले रह रहे युवक का सड़ा गला शव उसके घर के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला। युवक के शव से दुर्गंध आ रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत कब हुई इसका पता पास पड़ोस में रहने वालों को भी नहीं चला।

पीपरपुर थाना क्षेत्र के अमयेमाफी बल्दू का पुरवा निवासी 45 वर्षीय स्वामी प्रसाद कोरी का शव गुरुवार की देर रात उसी के घर में चारपाई पर पड़ा मिला। शव के पूरी तरह सड़ जाने की वजह से तेज दुर्गंध उठ रही थी। जिसके कारण पड़ोस के लोगों को परेशानी हो रही थी। जब पड़ोसियों ने जाकर देखा तो युवक का सड़ा गला शव चारपाई पर पड़ा था। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पीपरपुर पुलिस ने रात में ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक की पत्नी बच्चों के स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चों समेत कोतवाली अमेठी के पिंडोरिया गांव अपने मायके गयी हुई थी। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। मृतक के दो छोटे भाई अपने पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहते हैं। युवक की मौत की गुत्थी हत्या और स्वाभाविक मौत के बीच उलझी हुई है। पुलिस मृतक के छोटे भाई राम सजीवन की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर रामराज कुशवाहा ने बताया कि युवक शराब का आदी था। घर में अकेले अधिक शराब पीने से उसकी मौत हो गयी होगी। फिलहाल हर पहलू से मौत की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद युवक की मौत का सही कारण पता चल सकेगा।