जायस: प्रा०स्वा० केन्द्र प्रभारी मरीजों को उपलब्ध करा रहे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

0

 

विधान केसरी समाचार

जायस/अमेठी। एक तरफ जहां भीषण गर्मी में अमेठी जनपद के अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ तथा बड़ी बड़ी लाईन लगी हुई है स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस अपनी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है । अगर हम बात के जायस  प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सचिन सिंह की तो उनका बेहद सरल सौम्य स्वभाव मरीजों को अपनी ओर आकर्षित करता है जिससे मरीज अपनी बात पूर्णतया स्पष्ट रूप से कह सके जहां उनके द्वारा मरीजों को बेहतर ढंग से देखा जा रहा है वहीं मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य संबंधी सारी सेवाएं भी प्रदान की जा रही है वहीं उनके देख रेख मे बेहतर उपचार से सैकड़ों मरीजों की दिनचर्या मे बेहतर सुधार देखा जा सकता है अगर हम बात करे अमेठी जिला की तो पहला ऐसा प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र है जहा मरीजो को सारी सुविधाएं सीएससी की तरह दी जा रही है। जिसको लेकर जायस प्रा०स्वा० केन्द्र  प्रभारी डा० सचिंन सिंह  अपने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए है। वहीं अगर महिलाओ के प्रसव की बात करें तो  चैबिसों घंटे प्रसव की व्यवस्था व एमरजेंसी सुविधाएं तथा लैब की सेवाएं भी सीएससी में उपलब्ध है। वहीं मरीजो के जांच से सम्बन्धित हर मशीनों पर पर्याप्त मात्रा मे स्टाप है और  प्रभारी महोदय के सख्त निर्देश पर हर मरीजो को अस्पताल से ही शत प्रतिशत दवा उपलब्ध कराई जा रही है ।सरकार  के गाईड लाईन का पूरा पालन अस्पताल द्वारा किया जा रहा है जो देखा भी जा सकता है वहीं साफ सफाई  पेयजल मरीजो को बैठने की व्यवस्था वेड आदि की बात करें तो सभी सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध है । वहीं अस्पताल के सभी चिकित्सक अपनी डियूटी के प्रति बेहद सचेत है तथा मरीजो के लिये प्रत्येक छण मौजूद बने रहते हैं।