Sonebhadra: जिला अस्पताल के कोल्ड रूम एसी के पाइप लाईन को चोरों ने बनाया निशाना।

0

जानकारी होने पर जिला अस्पताल के कर्मचारी द्वारा दिया गया तहरीर।

दिनेश पाण्डेय: जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्बद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोनभद्र के द्वितीय तलपर स्थापित कोल्ड रूम की AC मशीन की पाईप लाईन को चोरों द्वारा साफ कर दिया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्बद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कोल्ड रूम जिसमें Hivkit का भंडारण किया जाता है जिसका Cold Chain Montain रखना अनिवार्य है। तथा पूरे जनपद के साथ किट की आपूर्ति की जाती है। जिसमे दो मसिने लगी हुई हैं।जिसका एक मशीन को गैस पाईप लाईन पहले से शरारती तत्वों द्वारा काट दिया गया इस समय दोनो मशीन बन्द हो गया। अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उचित कार्यवाही किया जाय। वही थाना प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के यहां हॉस्पिटल द्वारा पत्र क्षतिग्रस्त होना दर्शाया गया है अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है जांच की जा रही है।