इटौंजा: मानक के विपरीत चलाए जा रहे धड़ल्ले से डायग्नोस्टिक सेंटर
विधान केसरी समाचार
इटौंजा/लखनऊ। राजधानी लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब व इटौंजा में सैकड़ो के हिसाब से मानक के विपरीत डायग्नोस्टिक सेंटर व निजी अस्पताल चलाए जा रहे हैं। जिनमें उनके संचालकों द्वारा लगातार जनता के साथ ठगी की जा रही है। बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों व डायग्नोस्टिक सेंटर के कारनामे आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं जिसमें क्षेत्र की गरीब जनता को हर बार परेशान किया जाता है। बख्शी का तालाब के इटौंजा क्षेत्र अंतर्गत बेस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा गर्भवती महिला को अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की गलत रिपोर्ट थमा दी गई।
वहीं पीड़िता के पति सुनील कुमार पुत्र धनीराम निवासी ग्राम महिगवां के रहने वाले सुनील कुमार ने समुदायिक स्वास्थ केन्द्र इटौंजा अधीक्षक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ, स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आपको बताते चलें कि सुनील कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी गर्भवती है और कुछ परेशानी होने पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा में दिखाया था जहां पर डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही थी। सुनील द्वारा जब इटौंजा स्थित बेस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर में अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो वहां कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं थे, वहा पर मौजूद कर्मचारियों ने अल्ट्रासाउंड कर रिपोर्ट बनाकर रिपोर्ट में गर्भवती होने की दिनांक 23ध्12ध्2023 दशार्थी गई है। वहीं सुनील का कहना है कि 23ध्12ध्2023 को उनकी शादी भी नहीं हुई थी इस प्रकार की घोर लापरवाहीं से उनको व उनकी पत्नी को मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा है। वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल व डायग्नोस्टिक सेंटर की इस तरह की मनमानी से क्षेत्र की जनता को आए दिन मुसीबत का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों को कहना है कि समुदायिक स्वास्थ केन्द्र इटौंजा में आखिर अल्ट्रासाउंड क्यों नहीं किया जाता है एक तरफ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य सुविधाओं के लाखों दावे करते हैं दूसरी तरफ समुदाय स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा में पीड़ित महिला का अल्ट्रासाउंड ना होने से महिला प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड करवाया जिसमें गलत रिपोर्ट मिलने पर महिला व पति को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। वही पीड़ित की माने तो लगातार डायग्नोस्टिक सेंटर व उसके जानने वालों के द्वारा पीड़ित पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह कोई कार्रवाई न करें।
क्या बोले जिम्मेदार
इटौंजा व बीकेटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जेपी सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जांच कर कठोर कार्यवाहीं की जायेगी।