बढौली चौराहे पर चला हूटर अभियान सत्ता धारियों का भी हुआ चेकिंग।
दिनेश पाण्डेय: मुख्यमंत्री के आदेस के बाद यूपी में चल रहा अभियान एआर्टियो के नेतृत्व में बत्ती और हूटर उतार रही पुलिस ब्लेक फिल्म, पद नाम लिखकर चल रहे लोगों पर चल रहा प्रशासन का डंडा कोतवाल, टीएसआई फोर्स के साथ बढ़ौली चौक पर किये चेकिंग कइयों के गाड़ी पर मिला विधान सभा का लगा पास जो फर्जी था उसको हटवाया गया और चालान किया गया। वही UP 65Ea 3600,UP 65BX 2590,UP 64AH 5639,UP 32HB 0801 समेत कई गाड़ियों का चालान कर हूटर व काली फ़िल्म निकलवाया गया और आगे से निर्देश दिया जाय स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर ,थार स्विफ्ट डिजायर, बोलेरो सहित कई गाड़ियों का अभियान चलाकर चालान किया गया। मौके पर उपस्थित कोतवाली पुलिस व यातायात व परिवहन विभाग के कर्मचारी चेकिंग अभियान में लगे रहे।