अमेठीः नाराज कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। शुक्रवार को अमेठी कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ देवमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में अमेठी कांग्रेसियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष अमेठी के विकास कार्यों की कार्यशैली के खिलाफ अमेठी उप जिला अधिकारी आशीष सिंह को ज्ञापन सौपा उन्होंने इस ज्ञापन के माध्यम से तीन सूत्रीय मांग की जिसमें ओवर ब्रिज के नीचे डामरीकरण अमेठी गौरीगंज रोड पर कचरा हटाने की मांग व करोड़ों रुपए के विकास में लीपा पोती के विरोध में ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी जिला प्रवक्ता डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया की अमेठी नगर पंचायत की उदासीनता वह विकास कार्य की लीपा पोती के विरोध में हम लोगों ने अमेठी उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा है और मांग की है कि अमेठी ओवरब्रिजके नीचे डामरीकरण किया जाए अमेठी के नजदीक लगे कचरा ढेर को हटाया जाए वही इनके द्वारा विभिन्न नालियों  बनाई गई है। जिसमें काफी हद तक लीपा पोती की गई है उसको सुधारा जाए और अमेठी को एक स्वच्छ अमेठी के रूप में मनाया जाए उन्होंने कहा इस समय अमेठी में कांग्रेस का सांसद है जो को स्वच्छ साफ सुथरा देखना चाहता है।