प्रयागराजः असरफ कई दुकानों पर फिर होगी बुलटोजर की कार्यवाही

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले मास्टर जैद के फार्म हाउस और दुकान पर जल्द ही बुलडोजर चलेगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कर दिया गया है। सल्लाहपुर में वक्फ बोर्ड की जमीन पर जैदश् मास्टर ने  कब्जा कर आलिशान मकान और दुकान बनाया है।

इस मकान का पीडीए से मानचित्र नहीं पास है। जैद मास्टर ने – सल्लाहपुर में कानपुर रोड के बगल 30 से 40 दुकानों का दो मंजिला मार्केट तैयार किया है।