Sonebhadra: प्रेरणा हॉस्पिटल दुद्धी में सिजेरियन प्रसव में फिर लापरवाही, जच्चा-बच्चा की हुई मौत।

0

हॉस्पिटल कुछ दिन पहले नोडल द्वारा सील किया गया था आखिर कार कैसे खुला?

दिनेश पाण्डेय/समय जायसवाल: दो दिन पहले हॉस्पिटलों को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक कर निर्देशित किये थे कि उसके बाद लापरवाही आ ही गयी सामने दुद्धी में संचालित प्रेरणा हॉस्पिटल में बीती रात जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। सोमवार की शाम करीब छह बजे प्रेरणा हॉस्पिटल में गर्भवती महिला को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। देर रात करीब ग्यारह बजे प्रसव के दौरान ही नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात की मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया
आरोप है कि हॉस्पिटल संचालक द्वारा दबाव देकर नवजात शिशु के शव को हॉस्पिटल से सौ मीटर की दूरी पर लौआ नदी किनारे दफना दिया गया। इसी बीच मंगलवार की तड़के सुबह करीब चार बजे प्रसूता संगीता देवी 25 पत्नी सोनू निवासी बहेराडोल कुशवहाटोला की भी मौत हो गई।
महिला की मौत पर परिजन भड़क गए। परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर जमकर हंगामा किया।सूचना पर पहुची पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को किसी तरह शांत कराया है। वही दुद्धी थाने पर सेल फोन पर बात हुई तो सेकेंड अप्सर ने बताया हैं कि तहरीर मिली हैं डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा है।
आप को बता दे कि लगातार पेपर में निकल रहा हैं अवैध हॉस्पिटल का जिले में चूरन कि तरह बाट दिया गया रजिस्ट्रेशन उसी के आधार पर हजारों हॉस्पिटल अवैध तरीके से संचालित हो रहे है रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय पर कई ऐसे हॉस्पिटल, पैथोलॉजी,अल्ट्रासाउंड हैं जिसपर कोई जांच पडताड़ नही होता सीएमओ को सब कुछ पता होने के बाद भी मौत देख रहे है।