सोने की चैन,मंगलसूत्र मोबाइल,तंमचा बरामद।
दिनेश पाण्डेय: महेश कुमार पुत्र अमृत लाल निवासी महोखर, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित सूचना दी गयी कि मै मेरी पत्नि अपनी मोटरसाइकिल से पुलिस लाइन से सर्किट हाउस के तरफ जा रहे थे कि बीच रास्ते में लघु शंका के लिए रुके तभी 04 से 05 अज्ञात लोगों द्वारा हम दोनो दम्पत्ति को घेर कर तमंचा दिखाते हुए जान से मारकर इसी जंगल में फेक देने की धमकी देते हुए मेरी पत्नि का सोने का चैन, मंगल सुत्र, कान का झाल, मोबाइल व 2000 रुपये छीन लिया गया । उक्त घटना की प्राप्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-500/2024 धारा 308(5) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना की शीध्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश देते हुए पुलिस की टीम गठित की गयी । उक्त प्राप्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पर गठित पुलिस टीम ने घरातलीय सूचना तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सोन कैनाल पम्प के पास बने वर्कशाप, चुर्क से लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनेक कब्जे से एक सोने की चैन, एक मंगल सुत्र, एक सोने की लाकेट, दो अदद मोबाइल, एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद कारतूस व 830 रुपये नगद बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग की धारा 309(4), 317(2), 317(4) भारतीय न्याय संहिता व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग एक साथ संगठित होकर पैसा कमाने के उद्देश्य से आस-पास के क्षेत्रों में सन्नटा जगहों पर तमंचा दिखाकर व डरा धमकाकर दम्पत्ति, आने वाले परिवार वालों को तथा इधर-उधर धूमने वाले लडके-लड़कियों के सामानों व पैसों को लूट लेते है तथा आपस मे पैसों व सामानों का बटवारा कर लेते है जिससे हम लोगों अपने खर्च व शौक को पूरा करते है।