बलियाः जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यों की प्रगति की समीक्षा
विधान केसरी समाचार
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सरकार से संबंधित मुकदमों की प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा शासन का निर्देश है कि कोई भी मामला हो, उसको चिन्हित कर प्रभावी पैरवी कर निस्तारण कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि केस में छोटी-मोटी कमियों को समय रहते दूर कर लें। महिला अपराध और पॉक्सो वाले मामलों में दोषी को सजा अवश्य हो, यह सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी सरकारी वकीलों से कहा कि अगले महीने से और बारीकी से मुकदमों की प्रगति की समीक्षा होगी, इसलिए और प्रभावी ढंग से पैरवी की जाए। यह भी कहा कि किसी मामले की फाइल हाईकोर्ट भेजी जा रही है तो आप मामलों के आगे बुलेट प्वाइंट में हाईलाइट करके ही फाइल भेजें। फाइल को ज्यादा लंबे तक न रखा जाए, उसको समय सीमा के भीतर निस्तारण कराएं। हत्या- बलात्कार जैसे संगीन मामलों में सजा होने के बाद प्रमुख अखबारों में प्रकाशित अवश्य कराएं। बैठक में सीआरओ त्रिभुवन व सभी सरकारी अधिवक्ता उपस्थित रहे।