प्रयागराजः मनमाने बैंक मैनेजर पर शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

0

 

विधान केसरी समाचार

कोरांव/प्रयागराज। कोरांव स्थित एसबीआई की शाखा में बैंक कर्मियों की मनमानी व तानाशाही तथा अभद्रता पूर्ण व्यवहार से आजिज खाताधारकों ने शाखा प्रबंधक को हटाने को लेकर एसबीआई के चेयरमैन व जिलाधिकारी प्रयागराज से गुहार लगाई है।एसबीआई बैंक के खाताधारक, श्याम डेंटल क्लीनिक के डॉ धनंजय सिंह पटेल ने कार लोन के लिए शाखा में अप्लाई किया। आरोप है कि शाखा प्रबंधक विवेक कुमार चैधरी ने मनमानी करते हुए धौंस दिया और कहा कि अगर हम नहीं चाहेंगे तो आपको एस बी आई से लोन नहीं मिलेगा। खाताधारक से लोन के एवज में कमीशन की भी बात कही गई। जब कमीशन देने से इनकार किया तो शाखा प्रबंधक विवेक कुमार चैधरी ने लोन के सारे सम्पूर्ण कागजी दस्तावेज पर कट का चिन्ह लगाकर फाइल रिजेक्ट कर दिया। जिसकी शिकायत खाताधारक डॉ धनंजय सिंह पटेल ने तत्काल एसबीआई के उच्च अधिकारियों आर.एम व डी जी एम. की तो आर एम ने संवेदना जताते हुए आश्वासन दिया कि हम आपके फाइल को दिखवाते है।

लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला। ऐसा नहीं है कि इस भ्रष्ट शाखा प्रबंधक के करतूत के बारे में उच्च अधिकारीयों को पता नहीं है सब कुछ जानकारी होते हुए हीला हवाली की जा रही है।पूर्व में भी इस भ्रष्ट ब्रांच मैनेजर की शिकायत इन अधिकारियों के पास पहुंची थी लेकिन कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि इस भ्रष्टाचारी ब्रांच मैनेजर विवेक कुमार चैधरी पर कार्रवाई कब होगी।खाताधारकों ने इस बैंक मैनेजर से तंग व परेशान होकर मायूस लौट जाते हैं। खाता धारको ने बताया कि किसी कार्य को लेकर इनके पास जाते हैं तो ये खरी खोटी सुनाते है। क्या तुम्हारे बाप का नौकर हूं, जाओ बाद में आना इस तरह कि भाषाओं का प्रयोग कर भगा देते हैं। खाता धारकों ने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन से भी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।खाताधारक राजेश्वरी एग्रीकल्चर के प्रोपराइटर अपूर्व सिंह पटेल ने भी बैंक मैनेजर की शिकायत की है।