अमेठीः शौचालय विहीन परिवारों को दिलाया जाएगा शौचालय

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय से वंचित रह गए परिवारो के लिए एक और मौका दिया गया है। इन परिवारों को शौचालय देने के लिए 18 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अब तक 760 आवेदन आ गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जिले को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है। लेकिन तमाम परिवार ऐसे हैं जो अपने मूल परिवारों से अलग हुए और उन्हें शौचालय नहीं प्राप्त हुआ था। इनको शौचालय देने के लिए सरकार ने 29 जुलाई से लेकर 18 अगस्त तक का विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत सबसे पहले शौचालय विहीन परिवारों का चिन्हीकरण ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। इसके बाद उन परिवारों की सूची सार्वजनिक करते हुए उसे सार्वजनिक स्थल पर चस्पा किया जाएगा। साथ ही ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर भेजा जाएगा। फिर जिला स्तर पर सूची का अनुमोदन करते हुए 12000 की धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी। 18 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में अब तक सभी 13 ब्लाकों से 760 आवेदन प्राप्त हो गए हैं। डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि शौचालय विहीन परिवार इस विशेष अभियान के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं। 12000 रुपये की धनराशि सीधे उनके खाते में शौचालय निर्माण के लिए भेजी जाएगी।